बदलता स्वरूप बलरामपुर। एमएलके महाविद्यालय, वनस्पति विज्ञान विभाग के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का एक दल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय के कुशल निर्देशन में बलरामपुर चीनी मिल के औघोगिक दौरे पर गया। नेशनल एजूकेशन पालिसी (2020) के तहत औद्योगिक दौरा बीएससी प्रथम वर्ष के वनस्पति विज्ञान के पाठ्यक्रम में उल्लेखित है । इसके तहत वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन सहित अन्य शिक्षकों के साथ चीनी मिल का विस्तृत दौरा कर, विभिन्न इकाइयों व कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मिल के वरिष्ठ श्रम कल्याण अधिकारी शशि प्रसाद सिंह व राम कुमार सिंह ने छात्रों को मिल की कई इकाइयों से परिचय कराया। उन्होंने बताया की यह मिल 1933 में ब्रिटिश सरकार द्वारा स्थापित की गई थी। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिश्रम एक ऐसा हथियार है जिससे अपनी आकांक्षाये परिपूर्ण की जा सकती हैं। महाप्रबंधक, मानव संसाधन राजीव अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्रों के प्रायोगिक ज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।विभागाध्यक्ष डा राजीव रंजन ने चीनी मिल के सभी अधिकारियों का दौरे को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के अन्य शिक्षक डा मोहम्मद अकमल, डा शिव महेंद्र सिंह, राहुल कुमार, राहुल यादव, श्रवण कुमार एंव विपिन कुमार उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal