बदलता स्वरूप मया बाजार,अयोध्या। पीएम किसान सम्मान निधि की फेशियल केवाईसी करने में जुटे राजकीय किसान सेवा केन्द्र के कर्मचारी प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित ऐसे किसान भाई जिनका पैसा ई केवाईसी न होने की वजह से नहीं आ रहा है उसके लिए विभाग द्वारा क्षेत्रीय कर्मचारी कर्मचारियों की आईडी बनाकर मोबाइल से फेशियल ई केवाईसी का कार्यक्रम कैंप के आयोजन के माध्यम से किया जा रहा है। मया विकासखंड के ग्राम पंचायत कनकपुर में राजकीय कृषि बीज भंडार/ किसान सेवा केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा बड़ी ही तत्परता के साथ केवाईसी करने का कार्यक्रम बृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है। जिसका औचक निरीक्षण उपनिदेशक कृषि डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा विकासखंड मया बाजार के ग्राम पंचायत कनकपुर का किया गया। मौके पर क्षेत्रीय कर्मचारी राम शंकर सिंह एटीएम एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ उमाशंकर के द्वारा कैंपों में फेशियल केवाईसी का कार्यक्रम चल रहा था।
उप निदेशक के द्वारा अन्य किसान भाइयों को ई केवाईसी से वंचित किसानों की केवाईसी करने हेतु बताया गया जिससे रुकी हुई एवं आने वाली आगामी किस्त से भाई वंचित न रहें। इसके अलावा उपस्थित किसान भाइयों से विभागीय योजनाओं और आगामी फसल की जानकारी के साथ-साथ उप कृषि निदेशक संजय कुमार त्रिपाठी के द्वारा पराली प्रबंधन एवं श्रीअन्न की खेती के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर प्रगतिशील किसान बृजेश कुमार सिंह, पप्पू सिंह, पंकज सिंह, ग्राम प्रधान सहित अन्य किसान भाई मौजूद रहे।