बदलता स्वरूप अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कमेटी के लोगों के साथ सुबह चौक में लोहिया जी की मूर्ती पर माल्यार्पण किया, उसके बाद डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षक सभा के महासचिव घनश्याम यादव व कमेटी के साथ लोहिया जी की मूर्ती पर माल्यार्पण किया, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ज़िला व महानगर की सयुक्त गोष्ठी कार्यक्रम हुई, जिसकी अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने की व संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा भारत में समाजवादी विचारधारा को एक आन्दोलन का स्वरूप प्रदान करने तथा उसे प्रभावी रीति से प्रचारित करने वाले चितकों में डॉ. राममनोहर लोहिया का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है। जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव ने कहा कि लोहिया जी गांधीवादी चिन्तक राजनीतिक, इतिहासकार, अर्थशास्त्री दार्शनिक तथा विख्यात लेखक थे, आज युवा वर्ग को उनके विचारों पर चलने की ज़रूरत है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि लोहिया जी क्रान्तिकारी थे लेकिन उनके विचारों में असाधारण रचनात्मकता थी। वे एक विख्यात एवं सक्रिय राजनीतज्ञ थे, किन्तु उनकी शैली एवं कार्यो में सिद्धान्तों के प्रति असाधारण लगाव था। उन्होने समाजवाद के महान उददेश्यों की भारतीय संदर्भो में व्याख्या की तथा उसे व्यावहारिक बनाया, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, मो हलीम पप्पू, आरोनी पासवान, रमाकांत यादव, ऋतुराज सिंह, पार्षद विशाल पाल टिंकू, अंसार अहमद बब्बन, जगन्नाथ यादव, शंभू नाथ सिंह दीपू, असलम खान, मिर्जा सादिक हुसैन, इसहाक, कौशल यादव, मो सुहैल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, डा घनश्याम यादव, सूर्यभान यादव, जे पी यादव, रोहित यादव भल्लू, राम अजोर यादव, अजय रावत, कृष्ण गोपाल यादव, वीरेंद्र गौतम, पवन विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, इश्तियाक खान, अजय रावत, प्रदीप यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।