डूब रहे दो सगे भाइयों को जल पुलिस ने बचाया

बदलता स्वरूप अयोध्या। भगवान श्री राम की पावन नगरी में सरयू नदी में स्नान करते समय जल के तेज बहाव से पैर फिसलने के कारण रमाशंकर पांडेय व लवकुश पांडेय पुत्र राम किशोर पाण्डेय बिरमापुर थाना खरगूपुर जनपद गोंडा दोनों सगे भाई पूरी तरह से डूब चुके थे। जिन्हें कूदकर बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा कर बाहर लाया गया। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल मुन्ना यादव,कांस्टेबल सुधीर सिंह, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद व स्थानीय नाविक चंदन मांझी,कपिल मांझी,उदय मांझी शामिल रहें। जिनके कार्य को देख कर लोगो ने भूरि भूरि प्रशंसा की।