जिले में पर्यटन की है अपार संभावनाएं-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न आकर्षणों-पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहारों का संरक्षण तथा संवर्धन करना, विभिन्न पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों को प्रमुख स्थलों से जुड़े व्यक्तियों, कलाकारों एंव स्थानीय समुदाय के आर्थिक विकास प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार के साधनों का सृजन करना, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास हेतु नए क्षेत्रों की पहचान करना, पर्यटन सम्भावनाओं से परिपूर्ण स्थलों के पर्यटन विकास तथा मूर्त-अमूर्त कलाओं के विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करना एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करना। जैसे-ग्रामीण पर्यटन, इको दूरिज्म, युवा टूरिज्म को बढ़ावा देने से सम्बन्धित बैठक में विचार विमर्श किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इसके लिए पर्यटकगणों की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्ययोजना बनायी जाए। कार्ययोजना में विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत सीताद्वार मंदिर पर पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है, यहां पर पर्यटकों के आवश्यकता के अनुरूप कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि सरकार को कार्ययोजना प्रेषित कर सीताद्वार मंदिर, झील एवं कैम्पस का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा सके। और जिले को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जा सके। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

इसके अलावा बैठक में विकास खण्ड इकौना के पर्यटन विकास में स्थित बौद्ध विहार में मूलभूत आवश्यकताओं, सोनपथरी आश्रम स्थल पर पर्यटन सुविधाओं के कार्यो को कराये जाने, विभूतिनाथ मंदिर, रामपुर बन्धा स्थल एवं सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग को टूरिज्म के रूप में विकसित करने पर विस्तृत चर्चा की गई और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनायी जाए, ताकि इन स्थानों पर भी पर्यटकों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार को भेजा जा सके, ताकि मंजूरी मिलने पर उक्त स्थलों को विकसित किया जा सके। बैठक का संचालन पर्यटन सूचना अधिकारी व सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद मनीष श्रीवास्तव ने किया।
      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी अभय प्रताप, जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष चन्द्र भारती, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।