बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बस्ती से लालगंज, कुदरहॉ, भदावल, कलवारी, अगौना, रामजानकी मार्ग, दुबौलिया, छावनी सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में कलवारी सड़क पर गड्ढा पाये जाने पर उन्होने तत्काल पैचवर्क कराने का निर्देश संबंधित को दिया है। छावनी ओबरब्रिज के निरीक्षण में उन्होने कहा कि अवशेष कार्य जल्द ही पूर्ण कराकर, इस पर आवागमन शुरू करायें। उन्होने नेशनल हाईवे लखनऊ-गोरखपुर की सड़क निरीक्षण में पाया कि सड़क मानक के अनुसार समतलीकरण नही है, जिस पर जिलाधिकारी ने एन.एच.आई. के अधिकारी को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार सड़क सही करायें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal