बच्चों को अच्छी शिक्षा देना गुरूजनों का है कर्तव्य-मुख्य विकास अधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कथरामाफी में संचालित प्राथमिक विद्यालय वरंगा का जिला खनिज फाउंडेशन न्यास, श्रावस्ती द्वारा जीर्णाेद्धार कराया गया है। जिसका जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने फीता काटकर, शिलापट्ट का अनावरण कर एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकार्पण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से उन्हें दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच किया तथा छात्र-छात्राओं से गणित विषय से सम्बन्धित प्रश्न भी किये। जिलाधिकारी ने बच्चों से पहाड़ा भी सुना। छात्र-छात्राओं द्वारा पहाड़ा सही सुनाने पर उन्हें मिठाई खिलाई तथा उनकी पीठ थप-थपाकर उनका उत्साहवर्धन किया और आगे भी मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित भी किया। इस विद्यालय के लोकार्पण होने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के लिए जमीन देने वाले किसान किशोरी लाल व ग्राम प्रधान मुन्नी यादव एवं बेहतर शिक्षा देने वाले प्रधानाध्यापक नरेश चन्द्र को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने से विद्यालय में बरसात के दिनों में पूरे परिसर में पानी भर जाता था। विद्यालय के जीर्णोद्धार हो जाने से यह विद्यालय अब पुनः संचालन की स्थिति में हो गया है, जिससे पठन-पाठन का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी बच्चों के अभिभावक की भूमिका निभा कर उन्हे निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, निःशुल्क जूता-मोजा, स्कूल बैग एवं मध्यान्ह भोजन मुहैया करा रही है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के उजियारे से वंचित न रहने पावे। उन्होने कहा कि नौनिहाल कच्चे घड़े के समान है, इनके भविष्य को संवारना गुरूजनों का दायित्व है। इसलिये गुरूजनों का भी दायित्व बनता है कि वे अपने दायित्वों को बाखूबी निभावें और नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षित कर उनके भाग्य हो संवारे और अभिभावकों के विश्वास पर खरे उतरें। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अभिभावकों से अपील किया है कि अपने बच्चों को विद्यालय प्रतिदिन भेजे, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों को और बेहतर बनाने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं आधारभूत सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन इन स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना गुरूजनों का कर्तव्य है, इसलिए सभी गुरूजन बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामप्यारे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण अनवारुल हक, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाठक, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0 सिंह सहित विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।