लूट एवं वाहन चोरी का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, देशी तमंचा मय कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निर्देशन पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर लुटेरे/वाहन चोर को आज दिनांक 14.10.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 22.08.2023 को बड़गांव पुल पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से अपाचे मोटरसाईकिल से ओवरटेक कर 03 अदद मोबाइल फोन को छीन लिए थे। जिसके सम्बंध में मु०अ०स- 737/23 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था तथा दिनांक 28.08.2023 को वादी पवन कुमार पाठक एडवोकेट पुत्र श्रीराम नरायण पाठक निवासी नेवादा हाशिमपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के भांजे की मोटरसाईकिल राजा मैरिज हॉल के पास से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में मु0अ0स0 759/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। उक्त दोनों मुकदमे में थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बाबर उर्फ मोनू पुत्र कलूटे उर्फ रियाज निवासी मोहल्ला इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा का नाम प्रकाश में आया था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद कारतूस 12 बोर व 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. बाबर उर्फ मोनू पुत्र कलूटे उर्फ रियाज निवासी मोहल्ला इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

आपराधिक इतिहास बाबर उर्फ मोनू-

  1. मु0अ0सं0 669/15 धारा 392/436 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  2. मु0अ0सं0 163/19 धारा 307 भादवि0 थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
  3. मु0अ0सं0 162/19 धारा 394/411 भादवि0 थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
  4. मु0अ0सं0 1058/16 धारा 379 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  5. मु0अ0सं0 854/21 धारा 307/379/41 भादवि0 व 3/25 आर्मस एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  6. मु0अ0सं0 412/23 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  7. मु0अ0सं0 233/17 धारा 323/452/504/506 भादवि0 व 7 आपराधिका कानून संशोधिक अधिनियम थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  8. मु0अ0सं0 172/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  9. मु0अ0सं0 670/15 धारा 392 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  10. मु0अ0सं0 761/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  11. मु0अ0सं0 132/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
  12. मु0अ0सं0 224/18 धारा 401 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारी का स्थान-
मनकापुर बस अड्डा के पास थाना को0 नगर गोंडा ।

अनावरित अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 737/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
    02.. मु0अ0सं0 759/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना नगर कोतवाली जनपद गोण्डा

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 899/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर गोंडा ।

बरामदगी-

  1. 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर
  2. 01 अदद कारतूस 12 बोर
  3. 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन-प्रो यूपी 43 एए 4344

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 श्री शरद अवस्थी
उ0नि0 सुरेशमणि मिश्रा
उ0नि0 श्री वीरेन्द्र प्रसाद पाल मय टीम।