धूमधाम से मनाया गया अग्रसेन जयंती

मेंहदी प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

गोन्डा। रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित 44वां महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर रविवार को ध्वजारोहण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महाराजा अग्रसेन जी की मंदिर में पूजन -पाठ हुआ। उसके बाद हवन हुआ फिर आरती हुई ।और प्रसाद वितरण हुआ। फिर अग्रसेन चौक चौराहे पर भी पूजन पाठ हुआ। कार्यक्रम में आरती थाल प्रतियोगिता हुई जिसमें 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उसके बाद मेंहदी प्रतियोगिता हुई। मेंहदी प्रतियोगिता में वैशाली अग्रवाल,चंचल गोयल, खुशी अग्रवाल ,नेहा अग्रवाल, सोनिया गोयल, वर्तिका सोमानी,यशी अग्रवाल तानवी अग्रवाल ,बरखा अग्रवाल ,कृतिजा केडिया ने प्रतिभाग किया। उसके बाद रस्साकशी प्रतियोगिता हुई जिसमें ग्रुप ए से राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट और ग्रुप बी से विजेन्द्र सिंघल टीम के बीच हुई। जिसमें विजेन्द्र सिंघल की ग्रुप बी टीम बिजयी रहीं।।उसके बाद फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता,नेल आर्ट प्रतियोगिता,मंडाला आर्ट पैंटिंग प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस,एकल नृत्य, प्रश्नोत्तरी , उसके बाद समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई। शनिवार की रात महिला नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें तीन ग्रुप शामिल हुआ ।

कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा कि जज को जजमेंट करने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ी।ये कार्यक्रम अग्रवाल नवयुवक संघ गोन्डा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ख़ान-पान में पीजा, कुल्फी,चाट, कोल्ड्रड्रींक, आइसक्रीम, गेम, कपड़े आदि कई तरह के स्टाल लगे हुए थे। कार्यक्रम में लोगों ने खूब लुफ्ट उठाया । कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विकास जैन,अनिल मित्तल,चेतन अग्रवाल ,अजय मित्तल, डॉ राजीव अग्रवाल,शिव अग्रवाल, प्रदीप गर्ग,अजय गर्ग, सुनील नेवटिया राजीव अग्रवाल, अनूप गोयल,सुशील जालान, महेश नहारिया,पंकज अग्रवाल, आयुष केडिया,महिला मंडल की सीमा अग्रवाल,सरोज अग्रवाल,पूनम मित्तल,बेनू अग्रवाल, नीलम जैन, प्रीती अग्रवाल,सरोज गर्ग,रेनू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल,सरोज नेवटिया,मीनू पचेरिया,सुधा टेकडीवाल, रूचिका नेवटिया सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रही।