बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा 02 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।
परिवार परामर्श केन्द्र सदस्यगण
गंगाधर शुक्ल, शशि कुमार भारती, यशोदा नंदन त्रिपाठी, म0का0 ज्योती राजभर, म0का0 शाहिना बानो आदि मौजूद रही।