अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का दद्दन मिश्र ने किया शुभारंभ

बदलता स्वरूप बलरामपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती एवं शारदीय नवरात्रि के पूर्व संध्या पर राम जानकी मंदिर पचपेड़वा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं से शमां बांध दी। महाराजा अग्रसेन जयंती व नवरात्रि के उपलक्ष्य में पचपेड़वा में कवि सम्मेलन आयोजत हुआ। जिसमें प्रख्यात कवि स्वयं श्रीवास्तव, अखिलेश द्विवेदी, डा. ओम प्रकाश मिश्र, वैभव अवस्थी, योगिनी काजोल पाठक, महेश श्रीवास्तव, अंकिता आजाद, विनोद कलहंस, कन्हैया लाल मधुर व गौरी मिश्र ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले इस समरोह में दर्शक पूरी रात डटे रहे। रचनाओं को प्रस्तुत करने वाले कवियों को पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शानदार कवि सम्मेलन के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा बधाई का पात्र है। ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है।

जिला पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने कवियों के रचनाओं की सराहना करते हुए कहा कि देश भावना से ओतप्रोत कविताओं से मन प्रफुल्लित हो गया। कार्यक्रम संयोजक रविकांत कुंदन, आलोक पाठक व अशीष अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राम कृपाल शुक्ल, नगर पंचायत पचपेड़वा के चेयरमैन रवि वर्मा, राजन कुमार गुप्ता, अमित सिंघल, प्रियांशु अग्रवाल, अम्बेश सोनी, विक्की गुप्ता सहित भारी संख्या में अग्रसेन सेवा समिति व सीमा जागरण मंच के पदाधिकारी मौजूद थे।