बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की पावन नगरी शाम में लगभग 04:50 बजे स्नान कर रहे लड़के व लड़कियों को पानी की तेज बहाव में आ जाने से काफी गहराई में चले जाने के कारण नन्हकू कुमार पुत्र रामलखन, रीता पुत्री रंजीत, मधु पुत्री घनश्याम, नेहा पुत्री भुसुन, अंजू पुत्री ननकू पता हज़्जी काडिया थाना गौरा चौकी जिला गोंडा के ये सभी निवासी है जो सरयू नदी में स्नान के दौरान काफी गहराई में चले जाने से डूब रहे थे। जिन्हें ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद सकुशलता के साथ नदी से बचाकर बाहर लाया गया। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल सुधीर सिंह, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद, कांस्टेबल मुन्ना यादव, कांस्टेबल सचिन पाल व स्थानीय नाविक प्रदुम माझी, पंकज माझी, उदय माझी, सौरभ माझी शामिल रहें जिनके कार्य को देखकर उनके परिवार व स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की काफी प्रशंसाएं की। वहीं अन्य स्थान पर डूब रहे बुजुर्ग को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया। दोपहर लगभग 03:30 बजे सरयू स्नान के दौरान जल बहाव की तेज धारा में आ जाने से प्रेम दास पुत्र हरिशचंद्र निवासी संसा थाना दासनगर जनपद गया बिहार स्नान के दौरान पैर फिसलने से काफी गहरे पानी में चले जाने से डूब रहे थे, ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, तेज तर्रार आरक्षी नित्यानन्द यादव, आरक्षी मुन्ना यादव, आरक्षी सुधीर सिंह, आरक्षी कमरूद्दीन व स्थानीय राधेश्याम माझी सहित जल पुलिस की पूरी टीम तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किये तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला।

अयोध्या मे जल पुलिस युनिट की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। जल पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस- पास के अन्य जनपदों के साथ साथ पडोसी राज्य बिहार में भी जमकर सराहना किया जा रहा है। पडोसी राज्य बिहार से अब तक दर्जनों लोगों ने फोन करके पूरे जल पुलिस युनिट को बधाइयाँ दी और उत्साह वर्धन किया जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष व खुशी का वातावरण बना हुआ है।