’’प्रशासन आपके द्वार’’ कार्यक्रम आज-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए जनपद के विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत ब्रहमदत्त इण्टर कालेज चैलाही में 16 अक्टूबर, 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक ’’प्रशासन आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत चौपाल लगाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं का स्टाल लगाया जायेगा।
उन्होने बताया कि ’’प्रशासन आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने स्टाफ के साथ चौपाल में स्वयं मौजूद रहकर आने वाली जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनका मौके पर निराकरण करेंगे और ऐसी समस्याएं जिनका मौके पर निराकरण सम्भव नही है, उसे सूचीबद्ध कर पात्रता के आधार पर निराकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, ताकि आम जनमानस को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए बार-बार जिला, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।