बदलता स्वरूप अयोध्या। आज भारतीय जनता पार्टी की जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक के नेतृत्व में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के सोहावल ब्लाक स्थित ग्राम-मीरपुर में मधु सिंह के निवास स्थान से पूरे गांव में नारी शक्ति वंदन अधिनियम में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति धन्यवाद मोदी पद यात्रा निकाल कर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया,कार्यक्रम के उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सोहावल मंडल अध्यक्ष प्रेमलता पांडेय, कमलेश,किरन, सुशीला देवी,शीला,शुक्ला,जमान्ती,मालती,बिन्दावती देवी, सावित्री शर्मा,जनकलली,रेखा देवी,रामावती,अरुण कुमारी,विरला देवी,माया देवी, रामावती,अमिता देवी, विद्यावती सहित सैकड़ों महिला बहने उपस्थित रहीं।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal