लोन न मिलने पर युवक ने बैंक के सामने लगाई आग

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना इटियाथोक अंतर्गत एक युवक ने अपने आप को जलाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। प्राप्त विवरण के अनुसार पीड़ित व्यक्ति को बैंक द्वारा लोन नहीं दिया जा रहा था जिसके चलते उसने एस बी आई बैंक के सामने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। डॉक्टर्स के हिसाब से युवक 90 प्रतिशत बर्न है। युवक दिव्यराज पाण्डेय आईटीआई डिप्लोमा धारक पाण्डेय पुरवा, सरहरा थाना इटियाथोक गोण्डा का निवासी है, जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इस युवक को बचाने में गाँव के ही युवक प्रदीप पाण्डेय भी जल गया। जिनका इलाज़ जिला अस्पताल गोण्डा में चल रहा है।