बदलता स्वरूप गोंडा। आज थाना को०नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला उम्र करीब 60 वर्ष निवासी तिवारीपुरवा मौजा डबरी कला थाना धानेपुर जनपद गोंडा की रहने वाली है। अपने पति व पुत्रवधू से कहासुनी हो जाने के कारण गुस्से में आकर सोनी गुमटी क्रासिंग के पास आत्महत्या करने जा रही है और रेलवे लाइन पर खड़ी है, इस सूचना पर तत्काल थाना को०नगर, चौकी सोनी गुमटी पर तैनात आरक्षी बृजेश कुमार पटेल व और आरक्षी संजय कुमार द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को सकुशल बचाकर महिला हेल्प डेस्क के सुपुर्द कर दिया गया।महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी अनामिका पाण्डेय व महिला आरक्षी सरस्वती मिश्रा द्वारा महिला के परिजन से संपर्क कर थाने पर बुलवाकर काफी समझाया बुझाया गया। जिस पर परिजन द्वारा दोबारा कभी किसी प्रकार की कोई भी बात कहासुनी न करने का आश्वासन दिया एवं महिला ने भी भविष्य में ऐसे कदम ना उठाने का आश्वासन दिया जिस पर उक्त महिला को पूर्ण आश्वासन दिलाया गया कि अब अगर कोई बात होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और एंटी रोमियो टीम को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन महिला के घर जाकर महिला से वार्ता कर कुशलता पूछते रहेंगे। महिला हंसी-खुशी परिजन के साथ अपने घर चली गई। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।