बदलता स्वरुप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में वाणिज्य विभाग की ओर से बुधवार को स्नातक व परास्नातक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अभिभावकों से उनके पाल्यों के शैक्षिक उन्नयन हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित गोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक विकास में महाविद्यालय व शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गोष्ठी में कक्षा में अनुशासन,शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता, पाठ्यक्रम, पुस्तकालयों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ के पी मिश्र,डॉ के के सिंह व डॉ पंकज श्रीवास्तव मौजूद रहे।
