बदलता स्वरूप बहराइच। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की उपयोजना मोटरसाइकिल विद आइसबाक्स योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत चयनित अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थी रमेश कुमार गौतम पुत्र शम्भू दास को मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक नारद लाल राणा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीएम ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों एवं मत्स्य पालकों तक पहुंचाया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मत्स्यपालन विभाग द्वारा मछुआ समुदाय के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार तथा प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाय ताकि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशानुरूप आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के मत्स्य पालकों की आय को दोगुना किया जा सके। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के संचालित कर पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहंुचाया जाय। उन्होंने सचेत किया कि पात्रों के चयन में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal