“शक्ति वंदन” कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक

सभी अधिकारी मिलकर कार्यक्रम को बनाए सफल – डीएम

बदलता स्वरूप गोंडा। मिशन शक्ति अभियान के तहत गोण्डा में आगामी 22 अक्टूबर को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन) में होने भव्य “शक्ति वंदन” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गम्भीरता व निष्ठा से करें। कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा सभी नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों की ड्यूटी समय से लगा दें। डीएम ने बताया कि शक्ति वंदन कार्यक्रम में आने वाली बालिकाओं को लाने व वापस पहुंचाने हेतु लगाए गए वाहनों, उनका रूट प्लान, बसों पर स्टीकर लगाने तथा उनकी पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी बीएसए, एआरटीओ, सीओ यातायात व ट्रैफिक इंस्पेक्टर की है। बालिकाओं को दिए जाने वाले भोजन की तैयारी तथा वितरण व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल बनाया गया है। बीएसए व डीआईओएस द्वारा सैनिटेशन किट की व्यवस्था की जायेगी और जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बालिकाओं को न्यूट्रिशन हेल्थ संवर्धन हेतु उन्हें एक-एक पोषण पोटली भी वितरित की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि वह कार्यक्रम स्थल की साफ – सफाई कराने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने एक दिन पूर्व ही कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट्स व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के साथ ही साथ पंडाल में लगाए गए उपकरणों के विद्युत कनेक्शन की जांच व सुरक्षा उपायों की जांच करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए उन्होंने जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने
कन्ट्रोल रुम नंबर- 9453491691
9454419053, 9454419056
की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा को निर्देश दिया गया है कि वह कार्यक्रम स्तर पर सभी आवश्यक दवाओं सहित पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीमों एवं एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ मौजूद रहेगी। साथ ही यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों से जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन कराया जाएगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला प्रोवेशन अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।