गुड व फल खिलाकर की गौसेवा
बदलता स्वरूप बहराइच। जनपद में संचालित गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो की सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम तुरहनी रज्जब गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गौशाला में 81 गोवंश संरक्षित है। संरक्षित गौवंशो के लिए भूसा, हरा चारा, चोकर इत्यादि के समुचित व्यवस्था पायी गयी। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि गौशाला में कम्पोस्ट खाद के गढडे खुदवाकर कम्पोस्ट खाद बनाया जाय। साथ ही गौशाला के लिए विद्युतीकरण की व्यवस्था करा दी जाय। जिलाधिकारी ने गौशाला में संरक्षित गौवंशो की देखभाल करने वाले वर्करों से मानदेय भुगतान की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि उन्हें समय से मानदेय का भुगतान प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने संरक्षित गौवंशो गुड व फल खिलाकर गौसेवा भी किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, बीडीओ चित्तौरा सौरभ त्रिपाठी, अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी, प्रधान प्रतिनिधि सलमान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal