बदलता स्वरूप बलरामपुर। विधानसभा गैसड़ी के गनेशपुर में वोटर चेतना अभियान की मंडल कार्यशाला को भाजपा नेता जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने सम्बोधित किया । बैठक में मुख्य अतिथि संदीप उपाध्याय ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं निरंतर लोगों के बीच कार्य करती रहती है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है वोटर चेतना अभियान के तहत बूथ स्तर पर नव मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल कराना है चुनाव आयोग अपनी तरफ से मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल कराने के लिए नवम्बर और दिसम्बर में ६ दिन के लिए विशेष अभियान चला रहा है जिसमें आप सभी फार्म ६ भरकर स्थानीय बीएलओ या पार्टी के बीएल ए -२ को जमा कर सकते हैं। बैठक में अभियान को लेकर योजना रचना तैयार की गई। उक्त अवसर ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी जी, मंडल अध्यक्ष डॉ प्रेम वर्मा, मंडल प्रभारी अजय जायसवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला जायसवाल, गुड्डू चौधरी, आनंद यादव, सहित मंडल पदाधिकारी शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारी , बूथ अध्यक्ष, बीएलए -२ आदि की उपस्थिति रही।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal