बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में शुक्रवार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहसिन खान की अगुवाई में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय मांगो का ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंकित कुमार वर्मा को सौंपा है। जिसमे 6 वर्षों का बकाया मानदेय तत्काल भुगतान कराने, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजना का संचालन कराए जाने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष मोहसिन खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त मदरसों में पिछले 29 वर्षों से हिंदू, मुस्लिम दोनो समुदाय के लगभग 22 हजार शिक्षक आधुनिक विषय हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि की शिक्षा प्रदान करते चले आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से आज तक केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के आधुनिक शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे मदरसों में तैनात शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। उन्होंने बताया की शिक्षको का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा बता चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि प्रदेश के समस्त मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों पर किसी प्रकार का संकट नहीं आने दिया जाएगा।
पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार के संबंधित विभाग को पत्र भेजकर 6 वर्षों का बकाया मानदेय भुगतान करने का अनुरोध भी किया जा चुका है। मगर कोई कार्रवाई नही हुई। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस योजना को 100 प्रतिशत राज्य स्तर से ही क्रियान्वित किये जाने की मांग कर रहा है। इरफान अहमद खान, आफताब अहमद अंसारी, सबीउल्ला खान, अब्दुल हन्नान, नकुल पंडित, राजकिशोर, मोईन, कैलाश नाथ, अमीन, इमरान खान, रिजवान, उबेद खान, सईद, सिराजुद्दीन, विजय कुमार, राजकुमार द्विवेदी, शहजाद, बब्लू, इरशाद अहमद सहित भारी संख्या में मदरसा शिक्षक मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal