बदलता स्वरूप गोंडा। देश के अब तक के सबसे बड़ी कन्या पूजन “शक्ति वंदन” समारोह पहले शनिवार को टॉमसन की दीवारों पर छात्रों और जनपद के कलाकारों के दिवारा मातृ शक्ति के रंग उकेरे जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से यहां पेंट माई वॉल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह ( टॉमसन) इंटर कॉलेज के बाहर की दीवार को चुना गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री लालबहादुर शास्त्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की थीम मिशन शक्ति रखी गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal