बदलता स्वरूप अयोध्या। आज शाम 17:50 बजे सूचना मिली कि एक औरत पुल पर बहुत देर से खड़ी है, सूचना मिलते ही जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य व आ० नित्यानंद यादव व पुलिस मित्र भूपेंद्र शुक्ला स्थानीय नागरिक सूरज, विनय माझी त्वरित कार्रवाई करते हुए पुल पर पहुंचकर बन्दना भारती को पकड़ लिया गया। पूछने पर जनपद गोंडा के रुपईडीहा निवासी बन्दना ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण मरने के लिए पुराना पुल के रेलिंग के पास बीच नदी मे छलांग लगाने ही वाली थी। पकड़कर महिला डेस्क कोतवाली अयोध्या को सुपुर्द कर दिया गया। पुल के ऊपर भीड़ लग गई, लोगो ने बहुत-बहुत धन्यावाद दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal