15 वर्षों से श्री वैष्णो मंडल नवयुवक समिति मनकापुर में रखी जा रही दुर्गा प्रतिमा
गोण्डा- श्री वैष्णो मंडल नवयुवक समिति मनकापुर की दुर्गा प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री वैष्णो मंडल नवयुवक समिति के पदाधिकारी ने मनकापुर की सबसे भव्य दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर जहां विधिवत 9 दिन तक पूजा अर्चना हो रही है वहीं पंडाल में मूर्ति आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है ।
समिति अध्यक्ष राजन सोनी ने बताया कि करीब 15 वर्षों से श्री वैष्णो मंडल में युवक समिति भव्य पंडाल में मां दुर्गा की नौ देवी की प्रतिमा स्थापित कर कीर्तिमान स्थापित किए हुए हैं उन्होंने कहा कि जन सहयोग से 9 दिन तक पूजा अर्चना होती है उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना के साथ आरती थाल सजावट आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को समिति की तरफ से सम्मानित किया जाता है इस पंडाल को सफल एवं विशेष योगदान देने वाले में संगठन मंत्री आशु सिंह महामंत्री सोनू शर्मा नीरज सिंह अमित उपाध्याय रिशु जायसवाल ललित सिंह का भी विशेष योगदान रहता है

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal