बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित निर्भया योजना के तहत मिशन शक्ति का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। इस प्रशिक्षण में महिला समानता, अधिकार, आत्मरक्षा, घरेलू हिंसा और उद्यामिता विकास आदि तथ्यों को शामिल किया गया। महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाणपत्र वितरित किया गया। महिलाओं का फीडबैक और उनसे उनकी जुबानी में कहानी के लिए दो दो मिनट के वीडियो भी बनाए गए। समापन के समय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर महिलाएं बहुत उत्साहित दिखी और फिर ऐसा प्रशिक्षण अब कब होगा पूछती नजर आई। प्रशिक्षु महिला पल्लवी शुक्ला ने प्रशिक्षण के लिए यूपीकॉन और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि महिलाओ के लिए ऐसी गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण आजादी के बाद से ही शुरू हो जाता तो शायद आज हम महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकारी धन का दोहन न होता। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैने अपना पूरा समय देकर बहुत कुछ सीखा है और अब मैं एक महिला उद्यमी के रूप में आगे आकर सरकार की इस योजना सफल बनाऊंगी।
समापन के बाद महिलाओं ने सभी ट्रेनर को गिफ्ट देकर नम आंखों से बिदाई दी और उनका धन्यवाद दिया। यह प्रशिक्षण मुख्यालय के सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या उप प्राचार्या और अन्य स्टाफ का बहुत ही सहयोग मिला जिसके लिए यूपीकान के जिला प्रतिनिधि सुरेश चौधरी ने उनका आभार व्यक्त किया। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में वी पी चौधरी, कविता कनौजिया, रफत उस्मानी, लक्ष्मी गौतम,सीमा शुक्ला, दुर्गा रानी , रमेश, शिवम यादव, विवेक विक्की और ननके माता का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
