बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिले में सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित 73वां दशहरा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सनातन धर्म सभा के मंत्री संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष 24 अक्तूबर को विजयादशमी के अवसर पर भव्य दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े परेड ग्राउंड में किया जायेगा। महोत्सव में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा बनाई गई है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है ग्राउंड का समतलीकरण किया जा चुका है। रावण, मेघनाद, कुम्भकर्ण का विशालकाय पुतले का निर्माण किया जा रहा है रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी। जिसका दहन श्रीराम सहित वानर सेना द्वारा किया जायेगा, असत्य पर सत्य की जीत होगा।
संजय शर्मा ने बताया कि दुर्गामूर्ति विर्सजन के बाद शाम को महाराजा बलरामपुर, रामलीला समिति व शिव नाट्य कला मंडल के सहयोग से रामलीला मैदान सिटी पैलेस रोड से शोभायात्रा प्रारंभ होगी। श्रीराम, हनुमान, जामवंत, सुग्रीव के साथ वानर सेना की भव्य झांकी निकाली जायेगी। जो नगर के रामलीला मैदान, बड़ा पुल, चौक, सब्जी मंडी, वीर विनय चौराहा, पीपल तिराहे से होते हुए बड़ा परेड पहुँचेगी जहाँ पर रावण दहन किया जायेगा। रास्ते मे श्रीराम की सेना का नगर वासी पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करेंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal