बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने जिले का भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन स्थलों/घाटों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने तहसील भिनगा के अन्तर्गत विसर्जन स्थल भाखला घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा विसर्जन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया, ताकि विसर्जन के दिन विसर्जन में आये भक्तों/श्रृद्धालुओ को कोई दिक्कत न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि विसर्जन ड्यूटी में लगाये गये सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने ड्यूटी स्थल का दौरा कर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करवायें, यदि किसी भी विसर्जन स्थल पर व्यवस्था में कोई कमी मिलती है तो अपने सम्बन्धित नोडल अधिकारी अथवा उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाकर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करायें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि मूर्ति स्थल से लेकर विसर्जन मार्गाे एवं विसर्जन स्थलों पर सभी तैयारियां पहले से ही दुरूस्त कर ली जाएं, ताकि शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से माँ दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन सम्पन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना तथा विसर्जन के दिन शान्ति एवं सदभावपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन हेतु अपील भी की। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारियों/पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए, ताकि व्यवस्थापूर्ण ढंग से सभी विसर्जन स्थलों पर मूर्ति विसर्जन को सम्पन्न कराया जा सके।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल पिपरा घाट/बूढ़ी राप्ती घाट का भी निरीक्षण कर जायजा लिया और व्यवस्था से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारियों/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, व्यवस्था हेतु नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट/जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल सहित थानाध्यक्ष एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal