कलाकारों ने दुर्गा जागरण कार्यक्रम कर लोगों का मन मोहा, मां के जयकारों से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत रविवार अष्टमी तिथि पर जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ एवं दुर्गा जागरण का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत काली माता मन्दिर पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में दुर्गा सप्तशती पाठ/दुर्गा जागरण कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग की कलाकार किरन पाण्डेय एवं शेफाली पाण्डेय द्वारा मां दुर्गा के गीतों का गायन कर लोगों का मन मोह लिया। श्रृद्धालुओं के भक्ति भाव एवं मां के जय-जयकारों से दुर्गा मन्दिर गुंजायमान हो गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कलाकारों, बच्चों एवं दर्शन करने आये श्रृद्धालुओं के साथ फोटो सेशन भी कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि अष्टमी, नवमी एवं दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा हिल-मिलकर शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील किया है। उन्होने कहा कि अष्टमी महागौरी को समर्पित दिन है, इस खास मौके पर देवी जी जनपद वासियों की सभी मनोकामनाएं पूरी करें और उन्हें सुख-शांति एवं समृद्धि मिलें। समृद्धि और विकास से ही हमारे जिले का विकास निहित है। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ/देवी गायन/दुर्गा जागरण आदि कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनमानस को इससे जोड़ते हुए मानवीय मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार करना है।
कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विभाग के कलाकार किरन पाण्डेय एवं शेफाली पाण्डेय द्वारा मां के गीत ’’बोल के चलो, बोल के चलो जयकारे मां के बोल के चलो’’ , ’’नजर उतारे मइया की, मां को नजर न लग जाए’’ , ’’मईया मोरे अंगना, मईया मोरे अंगना, नवरातन में अइहों मईया मोरे अंगना’’ , ’’आज आये है अयोध्या में राम, घर-घर दियना जले’’ , ’’चल चलो शिव की नगरिया, कांवरिया ले चला सजना’’ , ’’माई तोरी बिछुआ छुनुन-छुन बोले’’ आदि गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। जिस पर उपस्थित जनसैलाब ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इस दल में संगतकर्ता के रूप में ढोलक पर उपेन्द्र द्विवेदी, आर्गन पर अंकित शर्मा ने सहयोग किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा नामित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, पुजारी राधेश्याम पाण्डेय, ओम मिश्रा एवं श्रृद्धालुओं एवं माता जी के भक्तों का जनसैलाब उपस्थित रहा।
इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के मुख्यालय सहित सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों/नगर निकाय क्षेत्रों में स्थित देवी मन्दिरों पर शारदीय नवरात्रि एवं रविवार अष्टमी के अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ/देवी गायन/दुर्गा जागरण का आयोजन कराया गया है। जिसके तहत नगर पंचायत इकौना के अन्तर्गत पटेल नगर में स्थित दुर्गा मन्दिर पर, विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टंड़वा महन्थ में स्थित सीताद्वार मन्दिर पर, विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत माता फकीरा समय देवी मन्दिर पर, विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत जगपति धाम मन्दिर पर, विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत बाबा विभूतिनाथ मन्दिर पर संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उक्त अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं श्रृद्धालुगण उपस्थित रहे।