बदलता स्वरूप बलरामपुर। विसर्जन स्थल राप्ती घाट पर कुशलता से विसर्जन हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा कराई जाने वाली व्यवस्थाओं का चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के द्वारा जायजा लिया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए दुर्गा पूजा, दशहरा, भरतमिलाप पर व्यापक व्यवस्था की गयी है। सभी कार्यक्रम स्थलों के हिसाब से कर्मचारियों की तैनाती की गई है। साथ ही साथ लगातार कार्यक्रमों की समीक्षा की जा रही है। उक्त अवसर पर शुभेंद्र मिश्र गौरव, कोतवाली नगर के निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह, आदर्श नगर पालिका से सफाई निरीक्षक बहुरन सिंह, सुरेश कुमार गुप्ता ने विचार विमर्श किया एंव रणनीत बनाया।
