बदलता स्वरूप गोण्डा। विकास खण्ड परसपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा ज्ञानपुर पूरे पहिवार पुरवा में बिक्रम सिंह के आयोजन में पाण्डव वंशीय बाबू रघुबीर शरण सेन स्मारक धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से जन जागरूकता अभियान के तहत 19 वीं मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग का संचालन ट्रस्ट के सह संगठन मंत्री बिष्णु सिंह ने एवं अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष शेर सिंह ने किया। गोण्डा जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है शिक्षित व्यक्ति ही समाज व देश को कुछ दे सकता है शिक्षा के बिना समाज का विकास असम्भव है जहाँ शिक्षित व्यक्ति होते हैं वहीं सभ्य समाज होता है अतः समाज के बिकास मे शिक्षा की भूमिका बहुत ही जरुरी है क्योंकि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा ट्रस्ट अध्यक्ष शेर सिंह जी ने कहा कि आपसी मतभेद को मिटाकर पारस्परिक संबंधों को मधुर बनाकर रखने की जरूरत है क्योंकि एकता मे ही शक्ति हैं हमे एक दूसरे के विचारों पर अमल करने की जरूरत है संगठन मंत्री राम मनोज सिंह ने तामसिक भोजन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की उन्होने कहा जब प्रकृति ने अनादि प्रकार की खाने के चीजें हमे दे रखी हैं तो हम बेजुबान जानवरों को मारकर क्यों खायें क्योकि जैसा खाये अन्न वैसे रहे मन महामंत्री बलराम सिंह जी ने समाज के गौरवशाली इतिहास का वर्णन करते हुए समाज को अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलने का संकेत दिया संचालन कर रहे सह संगठन मंत्री बिष्णु सिंह ने इस वक्तव्य के साथ मीटिंग का समापन किया उन्होंने कहा की अतीत मे क्या घटित हुआ वह महत्वपूर्ण नहीं है उससे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि वर्तमान में हम क्या घटित कर सकते हैं एवं किन घटनाओं एवं परिस्थितियों के वातावरण का निर्माण कर रहे हैं वह अति आवश्यक है क्योंकि आज का वर्तमान ही हमारा कल का अतीत होगा।
इस मीटिंग में ट्रस्ट के अध्यक्ष शेर सिंह, महामंत्री बलराम सिंह एवं डा. ओमप्रकाश सिंह, संगठन मंत्री राम मनोज सिंह, गोण्डा जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, सरदार सिंह, विकास सिंह, रामनाथ चौहान, जग प्रसाद सिंह, युवराज सिंह, सोनू सिंह, आकाश सिंह, ज्ञान सिंह, अजय सिंह, धर्म सिंह, मान सिंह, मनीष सिंह, रोहित सिंह, श्याम सिंह, अमर सिंह, रमेश सिंह, अंतोष सिंह, कुंवर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बलराम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बिक्रम सिंह, सूरज सिंह, बिजय सिंह, हीरालाल सिंह, जगबीर सिंह, रामदेव सिंह, विशाल सिंह, राम नरायन सिंह, अमर सिंह, राजमन सिंह, रमेश सिंह, रामजस सिंह, तालुक सिंह, जसबीर सिंह, लक्ष्मन सिंह, सुल्तान सिंह एवं अन्य ग्राम वासी एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal