एसपी अंकित मित्तल स्वयं उतरे सड़कों पर
बदलता स्वरूप गोंडा। नवमी के पावन पर्व पर स्वयं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल सुरक्षा का जायजा लेने हेतु स्वयं सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए दिखाई पड़े। उनके साथ में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह नगर कोतवाल संजय गुप्ता अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव बड़गांव पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम यादव व समस्त पुलिस बल अलर्ट रहे। त्यौहारों को देखते हुए गोंडा एसपी अंकित मित्तल के निर्देशन में काम कर रही नगर कोतवाली गोंडा की पुलिस टीम सड़कों पर कर रही पैदल गस्त। सुरक्षा व्यस्था को लेकर गोंडा पुलिस दिखी सड़कों पर मुस्तैद।
गोंडा पुलिस ने आम जनमानस को दिया सुरक्षा का विश्वास।
