बदलता स्वरूप अयोध्या। भगवान श्रीराम की धर्म नगरी में सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस का सराहनीय कार्य। लगभग 11 लोगों को अलग अलग घटनाओं में बचाए गए। जिसमें 5 को विसर्जन के दौरान,6 को पैर फिसलने के दौरान, जल पुलिस की पूरी टीम तत्काल तत्परता दिखाते हुए। बिना अपनी जान की परवाह किये तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसमें पुलिस मित्र व स्थानीय नाविक भी शामिल रहे । जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल सुधीर सिंह,कांस्टेबल मनोज पाल,कांस्टेबल पंकज पाल,कांस्टेबल सचिन पाल,कांस्टेबल अजय कुमार,कांस्टेबल कमरुद्दीन व पुलिस मित्र के नीरज तिवारी एवं स्थानीय नाविक लालजी मांझी,कपिल मांझी,सतीश मांझी,धनीष मांझी,दिलीप मांझी जिनके कार्य को देखकर स्थानीय नागरिक जल पुलिस युनिट को बधाइयाँ दी और उत्साह वर्धन किया । जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष व खुशी का वातावरण बना हुआ है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal