बदलता स्वरूप गोंडा। मारपीट करने के आरोपी अभियुक्तगणों को 05- 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 08- 08 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई गई है।दिनाक 22.01.2019 को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में अभियुक्तगण 01. जगप्रसाद मौर्या 02. गुड़िया व 03. धुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता श्री विनय कुमार सिंह, मॉनिटरिंग सेल व थाना कोतवाली देहात के पैरोकार मुख्य आरक्षी रामजीत पटेल के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गोण्डा ने 05- 05 वर्ष का सश्रम कारावास व रुपये 08- 08 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।