बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने सोमवार को सायंकाल विकास खण्ड सिरसिया के अंतर्गत ग्राम सिरसिया में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों के खेतो में जाकर अपने सामने धान कटवाया तथा मड़ाई के बाद उसका वजन कराकर उत्पादकता की जाँच भी की। क्रॉप कटिंग के दौरान वहाँ पर उपस्थित किसानों से जिलाधिकारी ने उनका कुशलक्षेम भी जाना और उनसे सरकारी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान बेचने की अपील भी किया, ताकि उन्हें उनके उत्पादकता का वाजिब मूल्य मिल सकें। इस दौरान उन्होने किसान भाईयों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित पशुओं हेतु चारे एवं बिछौना के लिए पराली दान करें और पुण्य कमायें। इस दौरान उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र वर्मा, राजस्व निरीक्षक घनश्याम त्रिपाठी लेखपाल अमित सिंह, इफको टोक्यो बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal