स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे सरदार वल्लभ भाई पटेल-मुख्य विकास अधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में धूमधाम से मनायी गयी। जिसके तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत के ’’लौह पुरुष’’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख हस्तियों में से एक माना जाता है। राष्ट्र को एक साथ लाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। इसलिए प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी जा रही है। अखंड भारत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए सरकार ने 2014 में वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का फैसला किया। राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक संयुक्त देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल ने जो काम किया था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे, जिन्होंने भारतीय समृद्धि और एकता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें लौह पुरुष और एकता के पिता के रूप में जाना जाता है। इसलिए उनकी जयंती के अवसर पर हम सबको उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एस0के0 राय, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य, कलेक्ट्रेट नाजिर अनूप तिवारी, सूचना विभाग के प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, उमेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों, नेहरू युवा केन्द्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनायी गई तथा लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ भी दिलायी गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal