बदलता स्वरूप अयोध्या। महंत जनमेजय शरण जानकी घाट बड़ा स्थान तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज को अंग वस्त्र भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। राजेश महाराज के साथ आए हुए मध्यप्रदेश के जोशी ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित देवेंद्र कुमार शर्मा जबलपुर, उमाशंकर शर्मा, तेजस्वी कुमार पांडे जबलपुर, खुन्नी लाल पांडे जबलपुर, दिलीप कुमार शर्मा प्रयागराज, स्वर शर्मा प्रयागराज, वरिष्ठ एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी अयोध्या इन सबको फूल माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान के अवसर पर तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि जो भी सम्मान मुझे विभिन्न स्थानों पर संत महात्माओं द्वारा सेवा संस्थानों द्वारा सम्मान किया जा रहा है। यह प्रभु श्रीसीताराम और श्री हनुमान जी की कृपा से हो रहा है, मै हमेशा प्रयास करुगां कि अयोध्या में प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को हमेशा जगाऐ रखे और मानवता की सेवा करने का हमेशा अवसर मुझे मिलता रहे। इस अवसर उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, शंभू नाथ पांडे, महामंत्री महगू लाल पांडे, रामनाथ पांडे,शुभम पांडे, नन्दलाल पांडे, कालिकानन्द जी महाराज, रंजीत पांडे, सुनील पांडे, मोहित मिश्रा, नवीन शर्मा,मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal