राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई

बदलता स्वरूप गोंडा। आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रुप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा पुलिस लाईन्स के क्वार्टर गार्द पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी अपने कार्यालय व समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष अपने अपने थानो पर अधि0/कर्मचारीगणों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई गई।