बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत एक 17 वर्षीय बालिका को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में तत्काल थाना को० देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता/पीड़िता की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना को०देहात पर टीमे गठित की गयी थी। उक्त निर्देशन के क्रम में थाना को०देहात पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त कौशल किशोर पाठक को जिला गंगापुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना को०देहात क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना को०देहात में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा रू० 20,000/- का पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना को०देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
