बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के अधिकारियों को बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद पूरे जिले की सभी शाखाओं में ताला लगाकर अधिकारी कोतवाली कर्नलगंज पहुंचे और बंधक बनाने वाले आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बालपुर के प्रबंधक अजीत कुमार द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह 10 बजे क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक, मुख्य प्रबंधक कपिल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक कमल किशोर, प्रबंधक आशीष के साथ शाखा बालपुर पर आए और बैंक से लिए गए कर्ज की वसूली करने ग्राम सोनहरा जिया पुरवा पहुंचे। जहां बकायेदार घनश्याम, गणेश अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आ गए। उनसे बकाया धनराशि जमा करने का अनुरोध किया गया। इतने में अभिषेक तिवारी, शिव प्रकाश तिवारी, गणेश तिवारी, प्रागदत्त तिवारी, सत्यम तिवारी, मोनू तिवारी, विकास तिवारी, जटाशंकर, अवधेश निवासी ग्राम सोनहरा अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ लाठी, डंडा, लोहे का रॉड व धारदार हथियार से लैस होकर पहुंचे और जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। यही नहीं आरोपियों ने जबरन घर में ले जाकर सभी को बंधक बनाकर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसमें प्रबंधक कमल किशोर को गले के साथ सिर में गंभीर चोटे आई। जबकि अन्य लोग भी चोटिल हो गए। वहीं सरकारी वाहन के साथ निजी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद लाइसेंसी बंदूक मंगाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच एक बैंककर्मी ने बाहर निकलकर पुलिस के साथ उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर कुछ ही देर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी अधिकारियों को बंधक मुक्त कराया गया, तब उनकी जान बची। कोतवाल हेमंत कुमार से वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर वार्ता नही हो सकी। सीओ ने बताया कि वह बाहर हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal