बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के प्रयवेक्षण में थाना को0 नगर पुलिस व स्वाट/सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग के 04 अभियुक्तों अर्जुन तिवारी उर्फ मुंशी, उमेश पाण्डेय, सावित अली व हजरत अली उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त 02 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 09 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा दिनांक 10.07.2023 व दिनाकं 04.09.2023 को SCPM हास्पिटल से 02 मोटरसाइकिल, दिनांक 06.10.23 को पुराने सरजू पुल अयोध्या, दिनांक 23.09.2023 को देवीपाटन मन्दिर मेला तुलसीपुर, दिनांक 15.09.2023 को कचहरी सहित अन्य स्थानों से चोरी की गयी थी तथा उनकी नंबर प्लेट नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त घटना में संलिप्त 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal