बदलता स्वरूप गोण्डा। आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने गुरुवार को तहसील सदर गोण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि रजिस्ट्रार कानूनगो पुरूषोत्तम सिंह द्वारा आयुक्त न्यायालय द्वारा पारित आदेश की अंकना हेतु प्रार्थी के आवेदन पर अनियमित रिपोर्ट लगाई गई है। इस लापरवाही पर उन्होंने न्यायालय के आदेशों का नियमानुसार अनुपालन न करने तथा राजस्व अभिलेखों में अंकना न करने व कर्मचारियों द्वारा हीला हवाली करने को लेकर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही साथ उन्होंने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार को निर्देश दिए की न्यायालय के द्वारा पारित आदेशों का अक्षरशः पालन किया जाए, जिस कर्मचारी द्वारा न्यायालय के आदेश के खिलाफ कार्य किया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं होता है तो आगे से उनके द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal