बदलता स्वरूप गोण्डा। राजकीय पालीटेक्निक के छात्र छात्राओं को तकनीकी उन्नयन एवं कौशल विकास पर कार्यक्रम कर जानकारी दी गयी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि सखी तथा ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा राजकीय पालीटेक्निक में अध्यनरत अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को अपना उद्यम स्थापित करने के उद्देश्य से विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गजेन्द्र सिंह द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य, राजकीय पालीटेक्निक प्रथमेश सहाय द्वारा किया गया, जिसमें उनके द्वारा अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उद्यम कैसे स्थापित किया जायें।
कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र संदीप कुमार सरोज द्वारा तकनीकी उन्नयन एवं कौशल विकास से उद्यम स्थापना हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया। जिसमें विभाग से सहायता प्राप्त उद्यमी रेणू मिश्रा द्वारा समूहों के माध्यम से बनने वाले उत्पाद जैसे अगरबत्ती, मोमबत्ती इत्यादि को कैसे बनाये पर अपना विचार छात्रों के सम्मुख रखा। साथ ही जनपद के अग्रणी बैंक प्रबन्धक अभिषेक रघुवंशी द्वारा बैंकों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं को लोगों के बीच रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकर्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रदर्शित की गयी लघु फिल्म भी सभी के लिए प्रेरणादायी रही। कार्यक्रम में जनपद के जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ यादव, निर्देशक आर०एस०ई०टी०आई गया प्रसाद, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, विद्यालय के शिक्षक शोभराज एवं अन्य विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal