पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने डी0पी0आर0ओ0 से की शिष्टाचार मुलाकात

बदलता स्वरूप अयोध्या। जिला पंचायत राज अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जनपद अयोध्या शाखा के जिलाध्यक्ष शिवजी वर्मा एवं जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष अनिल यादव संगठन मंत्री, बबीता राज, सम्पेक्षक रविंद्र पाल विकासखंड मया बाजार के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा , श्री राम मौर्य तारुन ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष शिवनाथ गोस्वामी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तारुन के रमाकांत वर्मा मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक राहुल वर्मा बृज किशोर वर्मा सुशील यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री ने कर्मचारी हित में कई बिंदुओं पर चर्चा की l श्रीमान जिला पंचायत राज अधिकारी महोदया ने सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में निदान करने का भरोसा दिलाया। कर्मचारी बन्धु एवं मातृशक्ति बहनों ने जिला पंचायत राज अधिकारी महोदया को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।