बदलता स्वरूप बलरामपुर। 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैक -2nd के छठवें दिन केडेटों ने ट्रैकिंग रूट का भ्रमण कर वन्य जीव क्षेत्र का भ्रमण कर प्राकृतिक संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। रविवार की सुबह कैम्प कमांडेंट व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द सिंह पटवाल ने प्रातः ट्रैकिंग रूट के लिए केडेटों को रवाना किया। कर्नल पटवाल के निर्देशन में सुहेलवा ग्रुप में उत्तर प्रदेश निदेशालय के कैडेट बैसाही नाका,थारू ग्रुप में गुजरात निदेशालय के कैडेट विभूतिनाथ मंदिर,देवीपाटन ग्रुप में बिहार-झारखंड निदेशालय के कैडेट सोनपथरी,राप्ती ग्रुप में जम्मू कश्मीर निदेशालय के कैडेट सुहेलवा जंगल व श्रावस्ती ग्रुप में दिल्ली निदेशालय के कैडेट्स श्रावस्ती का भ्रमण किया। केडेटों ने इस दौरान जहाँ विभिन्न प्रकार के मंदिरों, जंगलों, वन्यजीव क्षेत्रों का भ्रमण किया वहीं महात्मा बुद्ध के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर 47 बटालियन के सीओ कर्नल प्रशांत कुमार, सूबेदार मेजर रामनिवास, सूबेदार आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह सहित कई एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।
