लायंस क्लब बहराइच सिटी का 20वां अधिष्ठापन समारोह में नपाप अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल का हुआ सम्मान

समाज के उत्थान को चल रहा लायंस क्‍लब का अभियान-मनोज रुहेला

बदलता स्वरूप बहराइच। जन सेवा के लिए तत्पर रहना, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझना और यथा संभव योगदान देना। कुछ लोगों के समूह ये कार्य बखूबी कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल हैं लायन्स क्लब की विभिन्न शाखाएं। ये शाखाएं हर क्षेत्र में बिना किसी स्वार्थ के कार्य कर रही हैं। कोई गरीब, अनाथ बच्चों को शिक्षित करने का पुनीत कार्य कर रहा है तो कोई रक्तदान करवाकर मरीजों की जिंदगी बचा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के हितार्थ काम करती हैं। क्लब की महिला विंग खासी सक्रिय है। लायन्स क्लब विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। हमे इसकी इकाई होने पर गर्व है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही हैं। बहुजनपदीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर होने के नाते मुझे अनेकों जनपदों में जाने का अवसर मिला। लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-B1 सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यहां के लायन साथियों के साथ अनेकों महत्वपूर्ण सेवा कार्य कर रहे हैं। यह उदगार लायन्स क्लब बहराइच सिटी के 20 वें एवं लायंस क्लब बहराइच आशा के सँयुक्त शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अथिति लखनऊ से शामिल होने आए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन तजेंद्र पाल सिंह ने व्यक्त किए। वे यहां आज 20वें डिस्ट्रिक्ट अधिष्ठापन समारोह 2023-2024 बहराइच के आयोजन अवसर पर शहर के हरियाली रिसॉर्ट के सभागृह में बोल रहे थे। डिस्ट्रिक्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन सुमित गोयल एडवोकेट सचिव लायन प्रदीप गांधी एवं कोषाध्यक्ष लायन पंकज छाबड़ा तथा लायन्स क्लब बहराइच आशा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन संध्या गोयल सचिव लायन रुचि पांडेय एवं कोषाध्यक्ष लायन चरनजीत कौर ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली पंक्तियां गुनगुनाते हुए बधाइयां दीं। इसी क्रम में लायन्स क्लब नानपारा का शपथ ग्रहण कराया गया।

आयोजन के इंस्टालेशन चेयरपर्सन लायन श्याम करण टेकड़ीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में लखनऊ, बलरामपुर,
गोण्डा के लायंस क्लब गोण्डा सेवा से चंद्रकेश मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, अजय मित्तल, बसंत नेवटिया, पवन जायसवाल आदि मौजूद रहे। लायन्स साथियों की मौजूदगी में इंटरनेशनल द्वारा प्रदत्त लायन पिन को मुख्य अतिथि द्वारा लायन्स क्लब बहराइच एवं लायन्स क्लब आशा को सौंपा गया। यहां एम0 सी0 एच0 आर0 लायन विशाल सिन्हा पूर्व गवर्नर, एमजेएफ के0 एस0 लूथरा पूर्व गवर्नर की गरिमामयी मौजूदगी में हुए सफल आयोजन के लिए आदर्श अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, सरदार कुलदीप सिंह, राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट, कमल शेखर गुप्ता, विनोद अग्रवाल, अमित टंडन गोंडा से लायन पवन जायसवाल, श्रीमती अनीता वेदी आदि ने नगरपालिका परिषद बहराइच की नवनिर्वाचित यशस्वी अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल जी का स्वागत व पिन लगाकर सम्मानित किया। स्वीकृत उदबोधन में लायन सम्पर्क अधिकारी लायन मुकेश जैन ने कहा कि आप सभी के सहयोग से लायन्स क्लब सेवा के क्षेत्र में स्वास्थ्य गतिविधियों के साथ ही पीड़ित मानव सेवा के ठोस कार्य और गतिशीलता से किये जायेंगे। अधिष्ठापन अधिकारी लायन्स इंटरनेशनल के पूर्व

गवर्नर लायन मनोज रुहेला ने लायन्स के साथ ही लायनेस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लायन्स की क्षमता को मैं जानता हूँ। लायन्स संगठन विकास के माध्यम से क्लब को ऊंचाइयों पर पहुँचाएगी। शहर वासियों का सहयोग सदैव रहा है। लायन्स क्लब बहराइच सिटी द्वारा प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को लायन्स और लायन्स क्लब के माध्यम से सबसे आगे आकर इसमे सहयोग प्रदान कर रहा है। हमारे शहर में भी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल के कुशल मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर पी0एम0जे0एफ आर0 सी0 मिश्रा, बी0 एन0 चौधरी आदि वक्ताओं ने लायन्स और लायन्स को सेवा रथ के दो पहिये बताया। दोनों मिलजुलकर चलेंगे तो सेवा की मंजिल प्राप्त होगी। इस मौके पर आर्केस्ट्रा, बेस्ट कपल ड्रेस, बच्चों के लिए गेम्स का बेहतर प्रबन्ध किया गया था। कार्यक्रम के अन्त में क्लब मेम्बरों ने जमकर आतिशबाजी की और मिट्टी के दिये जलाकर दीपावली मनाई। इस अवसर पर स्वागत समिति ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।