बदलता स्वरूप श्रावस्ती। अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की पहल पर जनपद के वृद्ध व दिव्यांगों को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व एलिम्को के माध्यम से 28 प्रकार के सहायक उपकरण मिलेंगे। इसके लिए 17 नवंबर, 2023 से जिले में परीक्षण कैंप का आयोजन होगा। इसकी तैयारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित तथागत सभागार में किया गया। इसके तहत रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा संचालित वयोश्री योजना के तहत साठ साल से अधिक उम्र के वृद्धों को 28 प्रकार के सहायक उपकरण दिए जाने हैं। इसी के साथ ही ऐसे दिव्यांग जिनको तीन वर्ष के अंदर किसी भी योजना से कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण नहीं मिला है। उन्हें सहायक उपकरण मिलेगा। इसके लिए 17 नवंबर से प्रत्येक विकास खण्डों में तीन तीन स्थानों पर परीक्षण कैंप का आयोजन होना है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है, जिसमें किसी भी वर्ग का व्यक्ति जिसकी आय 15 हजार रुपये प्रतिमाह हो, लाभ ले सकता है। इसमें चश्मा, दांत, छड़ी, विभिन्न प्रकार के समस्या से निजात दिलाने के लिए बेल्ट आदि निरूशुल्क मिलता है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र की पहल पर यह योजना जनपद श्रावस्ती में आयी है। सभी जिम्मेदार लोग इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत से कम से कम 300 लाभार्थियों को परीक्षण कैंप तक पहुंचाएं। इसके साथ ही प्रत्येक आंगनबाड़ी, आशा व प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक दस दस लाभार्थी को केंद्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस कैंप में दस हजार वरिष्ठ जन व दिव्यांग को निरूशुल्क सहायता देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पंचायत विभाग की विशेष जिम्मेदारी है। जबकि बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग को हर स्तर पर लाभार्थियों को केंद्र तक पहुचाना होगा। उन्होने बताया कि यह कैंप ब्लाक सभागार सिरसिया में 17 नवंबर, सीएचसी लक्ष्मनपुर में 18 नवंबर, एसएसबी तालबघोड़ा में 20 नवंबर, ब्लाक सभागार भंगहा में 21 नवंबर, इंटर कॉलेज सेमरी चौराहा में 22 नवंबर, पीएचसी हरिहरपुररानी में 23 नवंबर, ब्लाक सभागार जमुनहा में 24 नवंबर, पीएचसी जमुनहा में 25 नवंबर, सेठ प्रभुदास निरंजन इंटर कालेज में 26 नवंबर, ब्लाक सभागार गिलौला में 28 नवंबर, सीएचसी सोनवा में 29 नवंबर, ब्लाक सभागार इकौना में 30 नवंबर के साथ ही पीएचसी सेमरी तरहर में 01 दिसंबर व संयुक्त जिला चिकित्सालय में 02 दिसंबर, 2023 को आयोजित होगा।
कार्यक्रम का संचालन सचिव रेडक्रॉस अरुण कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर एलिम्को के प्रतिनिधि ऋषिराज व शशांक शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए0पी0 सिंह, एस0एस0बी0 से डिप्टी कमांडेंट विनोद नैन, समाज कल्याण अधिकारी डा. अमरनाथ यति, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा सहित जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान, आपदा मित्र, सभी ब्लाक के खंड विकास अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
