ट्रैकिंग के सातवें दिन हुई खेल कूद प्रतियोगिता

बदलता स्वरूप बलरामपुर। 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैक -2nd के सातवें दिन विभिन्न प्रकार के खेलों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान केडेटों ने भरपूर आनंद लिया। सोमवार को कैम्प कमांडेंट व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में विभिन्न निदेशालयों से आये केडेटों के लिए क्विज प्रतियोगिता सहित खेल का भी आयोजन हुआ। सुबह नियमित योग अभ्यास के बाद आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड, दिल्ली, गुजरात तथा जम्मू कश्मीर व लद्दाख निदेशालय के केडेटों ने प्रतिभाग किया। कैम्प कमांडेंट कर्नल पटवाल ने बताया कि ट्रैकिंग कैम्प के दौरान जहाँ केडेटों के सृजनात्मक व रचनात्मक विकास के लिए क्विज का आयोजन किया गया वहीं केडेटों के शारीरिक विकास के लिए वॉलीबाल व टैग ऑफ वॉर( रस्साकसी) भी आयोजित की गई। वॉलीबाल प्रतियोगिता में दिल्ली व बिहार व झारखंड निदेशालय के मध्य भिड़ंत हुई जिसमें बिहार व झारखंड ने दिल्ली को पराजित किया। वहीं रस्साकशी प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई। सीनियर वर्ग में दिल्ली व गुजरात के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली विजयी रहा जबकि जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश व गुजरात निदेशालय के मध्य खेल हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश ने गुजरात को हराया। कैम्प कमांडेंट कर्नल पटवाल ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर 47 बटालियन के सीओ कर्नल प्रशांत कुमार, सूबेदार मेजर राम निवास,आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह ,सूबेदार जयकार सिंह,सूबेदार सुखविंदर सिंह, सूबेदार बी एच नायक, हवलदार मनोज सहित कई अन्य निदेशालय के एम सी सी अधिकारी, पी आई स्टाफ आदि मौजूद रहे।