लोक अदालत को अधिक से अधिक सफल बनायें अधिकारी- सचिव

बदलता स्वरूप गोण्डा। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोण्डा के समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी की बैठक आहूत की गयी। सचिव द्वारा बैठक में समस्त अधिकारियों को आदेशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बैठक कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करायें। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करायें तथा न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा निर्गत नोटिस/सम्मन का शत प्रतिशत तामीला कराये जाने हेतु सम्बन्धित थानों के थानाध्यक्षों को निर्देशित करें, जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में क्षेत्राधिकारी पुलिस चन्द्रपाल शर्मा व संजय तलवार, निरीक्षक रमाशंकर राय, नगर क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह, मनकापुर क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आदित्य वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव तथा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र गौतम मौजूद रहे।