बदलता स्वरूप गोंडा। इंद्रापुर बड़गांव में क्विज कम्पटीशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ और इसके माध्यम से मुसलमान बच्चों को पढ़ने और आगे बढ़ने पर ज़ोर दिया गया, इस क्विज कम्पटीशन में अलग अलग गांव के बच्चों ने हिस्सा लिया और अम्मी, अब्बू मुझे पढ़ना है, आगे बढ़ना है, मुझे पढ़ाइये पर एक सुंदर कार्यक्रम भी किया गया। टेस्ट में पास हुए बच्चों को मेडल से नवाज़ कर उनका हौसला बढ़ाया गया। काबिले तारीफ़ है क्विज़ के आयोजक शंहशाह आलम पुत्र शहज़ाद अली और उनके साथी रहमान, चमन, राशिद, अरबाज़, मास्टर ज़ुबैर ,ताज अली,फिरदौस और गांव के सभी लोग जिन्होंने इसमे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मौक़े पर मौजूद शहर के उलमाए किराम जनाब कारी निसार साहब, मौलाना नसीम सकाफी साहब, मौलाना शमीम शाफी, मौलाना इल्यास मिस्बाही, मौलाना नईम, हाफ़िज़ अहमद हुसैन, अफ़ज़ाल मंसूरी, हाफिज तारिक़ इमाम मस्जिद इंद्रापुर ने बच्चों को मैडल पहना कर दुआओं से नवाज़ा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal